Sushant Singh Rajput के suicide के पीछे ये था कारण
Tuesday, September 8, 2020
Add Comment
सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
बॉलीवुड के नामी एक्टर रह चुके सुशांत सिंह राजपूत ने आज 14 जून को हम सभी को अलविदा कह दिया है| मुंबई में स्थित उनके अपने घर में सुशांत की लाश रस्सी से टंगी मिली और पुलिस के अनुसार सुशांत ने आत्महत्या की है| फिलहाल अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है| पुलिस ने कहा है कि इस घटना की जांच की जाएगी और जो भी निकलकर सामने आये उसे लोगों के साथ साझा किया जायेगा|![]() |
Sushant Singh Rajput 1986-2020 |
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स ने मनाया शोक
सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे एक्टर थे जिनका नाम बॉलीवुड के कुछ दिग्गज अभिनेताओं में शुमार किया जाता है और इस घटना के बाद बॉलीवुड को जैसे एक बड़ा झटका लगा है| कई बड़ी हस्तियों ने इस बात को लेकर दुःख व्यक्त किया है और ट्विटर पर उनकी आत्मा की शांति की कामना की है|सुशांत की नामी फ़िल्में
सुशांत सिंह राजपूत ने कई नामी फिल्मों में काम किया है उनकी कुछ फिल्मों के नाम हैं MS Dhoni: The Untold Story, Chhichhore, Raabta, Kedarnath, Drive, PK, Kai Po Che, Shudh Desi Romance इत्यादि| उनके काम को लोगों द्वारा खुब प्यार भी मिला है|इस घटना के पीछे का कारण
सुशांत के करियर की शुरुवात टीवी सीरियल से हुई थी और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर वे आज इस मुकाम तक पहुँच पाए थे पर अफ़सोस कि आज बॉलीवुड ने एक बड़े टैलेंट को खो दिया है|रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत अपने जीवन में किसी गहरे डिप्रेशन से गुजर रहे थे और इनका डिप्रेशन इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्हे यह कदम उठाना पड़ा| उम्मीद है कि भगवन उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें| #RIPSushantSinghRajput
0 Response to "Sushant Singh Rajput के suicide के पीछे ये था कारण"
Post a Comment